प्रदेश व्यापार मंडल (चौधरी) के आह्वान पर जिले के व्यापारियों ने गुरुवार को अपनी दुकानों पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया और केंद्र और राज्य सरकार से व्यापारी हितों में कुछ मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि सरकार को कोरोना संकट के चलते तीन महीने का बिजली और पानी का बिल माफ कर व्यापारी को राहत देनी चाहिए। लघु व मध्यम व्यापारियों की आर्थिक सहायता दिये जाने की भी मांग रखी गई है। लॉकडाउन के अंतराल में स्कूल की तीन माह की फीस माफ करने और तीन माह की बैंक की सीसी लिमिट का ब्याज माफ करने की मांग की है। इसके अलावा तीन महीने की लोन की किस्त को भी माफ करने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप और जिला महामंत्री डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि ये सभी मांगें व्यापारियों की आज की मूल जरूरत है। जिस समय चारधाम यात्रा व स्नान पर्व होते थे, वह सीजन पूरा लॉकडाउन में चला गया है। लॉकडाउन की वजह से लघु और मध्यम वर्गीय व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो गया है। घर का खर्च चलाने के लिए भी व्यापारी सोचने पर विवश हो रहा है। डॉ विशाल ने कहा कि ये एक ऐसा समय है जब व्यापारियों ने सरकार का पूरा साथ दिया। जरूरतमंद के लिए भी व्यापारी ने सहायता के सभी दरवाजे खोले रखे। ऐसे में सरकार को भी गरीब व्यापारी के हितों को ध्यान में रखते हुए राहत की घोषणा करनी चाहिए। युवा जिला अध्यक्ष अनुज सिंह, युवा शहर अध्यक्ष गौरव मेहता, मुकेश भार्गव, ठाकुर सुरेश, मनोज सिंघल, राजन कौशिक, राम अरोरा, सतीश शर्मा, संजीव वर्मा, समीर सहित जिले भर के हजारों व्यापारियो ने ये मांगें उठाई हैं।