इस महीने 13 दिन नहीं कर सकेंगे बैंक का कोई भी काम, नोट कर लें तारीख


कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में यूं तो बैंक खुले हैं, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस महीने यानी मई में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। ऐसे में ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने बैंकिंग कार्यों को समय पर पूरा कर लीजिए। बता दें कि इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। 
आइए जानते हैं मई में किस दिन बैंक बंद रहेंगे:
तारीख  राज्य अवसर
1 मई 2020 बेलापुर, बंगलूरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
3 मई 2020 सभी राज्य रविवार
7 मई 2020 रांची, शिमला, श्रीनगर बुद्ध पूर्णिमा
8 मई 2020 कोलकाता रबीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्मदिन
9 मई 2020 सभी राज्य दूसरा शनिवार
10 मई 2020 सभी राज्य रविवार
17 मई 2020 सभी राज्य रविवार
21 मई 2020 जम्मू, श्रीनगर शब-ए-कादर
22 मई 2020 जम्मू, श्रीनगर जुम्मत-उल-विदा
23 मई 2020 सभी राज्य चौथा शनिवार
24 मई 2020 सभी राज्य रविवार
25 मई 2020 कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त  सभी राज्य ईद उल-फित्र
31 मई 2020 सभी राज्य रविवार


मालूम हो कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है। इसकी वजह से बैंकों में बहुत कम कर्मचारी काम कर रहे हैं। कई निजी बैंकों ने तो अपने कामकाज की अवधि में बदलाव भी किया है।