किशनगंज में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 646 हुई


बिहार में रविवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पटना में 3, गया में 2, अरवल में 3, अररिया में 1 और किशनगंज में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 646 हो गई है। बिहार के कुल 38 में से 37 जिलों में कोरोना का प्रभाव हो गया। वर्तमान में सिर्फ जमुई ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां अबतक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।


राज्य में कुल 31 हजार 552 सैम्पलों की हुई जांच


वहीं, विभाग के अनुसार शनिवार तक राज्य में कुल 31 हजार 552 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इनमें 25 हज़ार से ज्यादा मरीज कोरोना निगेटिव पाए गए है। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या वर्तमान में 262 है।


स्वास्थ्य होने वाले राज्य के टॉप 10 जिले


बक्सर में 54, मुंगेर में 43, रोहतास में 40,  नालन्दा में 35, सीवान में 26,  कैमूर में 25, पटना में 21, गोपालगंज में 17, भोजपुर में 10 और बेगूसराय में 8 कोरोना पॉजिटव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।