लॉकडाउन में बेरहम बना पति, हरिद्वार में तीन साल के मासूम को पटका और पत्‍नी को घर से निकाला


रुड़की,। डंढेरा निवासी एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर अपने तीन साल के बेटे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। विरोध करने पर पत्नी की भी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।


भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी 2012 में डंढेरा गांव निवासी युवक से हुई थी। पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी युवक का पत्नी से विवाद हो गया था। आरोप है कि गुस्से में आकर युवक ने अपने तीन साल के बच्चे को जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्चे के पैर में गंभीर चोट लग गई। जब पत्नी ने विरोध किया तोउसकी भी पिटाई कर दी।