महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन कर्मियों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,211 हो गई है और अब तक 25 की मौत हो चुकी है।
12:00 PM, 29-MAY-2020
मणिपुर में तीन नए मामले सामने आए
मणिपुर के पश्चिम इंफाल में आज कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मणिपुर में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है।
11:29 AM, 29-MAY-2020
रेल मंत्रालय ने लोगों से की अपील
रेल मंत्रालय ने कोरोना की चपेट में आने से कमजोर व्यक्तियों की रक्षा के लिए, गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप लोगों से एक अपील की है। रेलवे ने कहा है कि पहले से किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति रेल से यात्रा करने से बचें। जब तक कि यह बहुत ज्यादा जरूरी न हो।
11:12 AM, 29-MAY-2020
पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
10:54 AM, 29-MAY-2020
राजस्थान में 91 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8158 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 91 नए मामले सामने आए हैं और दो की मौत हुई है। इसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8,158 हो गई है और अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है।
11:12 AM, 29-MAY-2020
पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
10:54 AM, 29-MAY-2020
राजस्थान में 91 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8158 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 91 नए मामले सामने आए हैं और दो की मौत हुई है। इसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8,158 हो गई है और अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है।
10:41 AM, 29-MAY-2020
बीटेक के छात्र बनाया अनोखा यंत्र, सामाजिक दूरी के पालन में होगा मददगार
अलीगढ़ में बीटेक के छात्र श्रेय अग्रवाल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक ऐसा यंत्र तैयार किया है जो लोगों के बीच दो गज से कम दूरी होने पर रेड सिग्नल के साथ अलार्म से लोगों को सचेत करता है और लोग जैसे ही आपस में दो गज की दूरी बना लेते हैं सिग्नल बंद हो जाता है।
10:35 AM, 29-MAY-2020
केंद्रीय गृह मंत्री ने लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों से मांगे विचार
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों से विचार मांगे थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोहराया कि राज्य की सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए, ट्रेन/उड़ान सेवा पर मुख्यमंत्रियों के विचारों पर विचार करने और आर्थिक पैकेज में राज्यों के लिए उधार लेने की स्थिति को आसान करने का आग्रह किया है।
10:12 AM, 29-MAY-2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 50 नए मामले
किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के मुताबिक गुरुवार को परीक्षण किए गए 2,337 नमूनों में से 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
10:09 AM, 29-MAY-2020
केरल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत
केरल में गुरुवार रात करीब दो बजे एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मृतक शारजह से 11 मई को लौटा था।
10:06 AM, 29-MAY-2020
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम
दिल्ली में गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम।