मेलाधिकारी के आवास पर अजगर मिलने से मचा हड़कंप मेला अधिकारी के आवास पर अजगर मिलने से मचा हड़कंप


कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के मायापुर स्थित आवास पर अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ श्यामपुर के जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद वन प्रभाग ने राहत की सांस ली।


दरअसल मेलाधिकारी दीपक रावत का आवास गंग नहर से लगा हुआ है। इसी कारण रविवार को एक अजगर मेला अधिकारी के बाथरूम में घुस आया। सुबह जब मेला अधिकारी ने इस बात की जानकारी हरिद्वार वन प्रभाग को दी तो विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेंजर दिनेश नौडियाल ने वन कर्मी संतन सिंह नेगी और उनकी टीम को मौके पर भेज दिया। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद वन प्रभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर श्यामपुर के जंगलों में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अजगर करीब 4 फीट लंबा था। रेंजर दिनेश नौडियाल ने इसकी पुष्टि की है।