बीती रात्रि नगर में एक परिवार के लोगों के द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन एवं टोकने पर महिला पत्रकार के साथ अभद्रता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में महिला पत्रकार की तहरीर पर आरोपित मल्लीताल जय लाल साह बाजार निवासी विनोद जोशी एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघ के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
आवाज24X7उत्तराखंड की पत्रकार कंचन वर्मा के अनुसार बीती रात्रि उनके आवास जय लाल साह बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए एक परिवार के बच्चे और मां स्कूटी पर खूब चक्कर लगा रहे थे। कंचन को किसी ने बताया तो वह वह समझाने पहंुची। उन्होंने कुछ दिन पहले ही यहां रात को भीड़ के एकत्र होकर खेलने और बाजार में भीड़ लगाने का सचार भी बनाया था। इस पर उन लोगो ने उल्टा पत्रकार से ही अभद्रता शुरू कर दी। कंचन ने इस मामले में रात्रि में ही पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। अलबत्ता पुलिस ने इस मामले में उनसे अभद्रता पर नहीं, अलबत्ता लॉक डाउन के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।