पाकुड़. पाकुड़ में कोरोना संक्रमित मिले चारों मरीजों को लिट्टीपाड़ा स्थित कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित मिले चार में से तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनमें से एक गर्भवती महिला के अलावे उसका 4 साल का पुत्र व 19 साल का एक रिश्तेदार है। जबकि, चौथा व्यक्ति पाकुड़ का है जो पेशे से ड्राइवर है।
एक ही परिवार के संक्रमित तीनों लोग गुजरात के सूरत से शुक्रवार को देर शाम पाकुड़ आए थे। पाकुड़ पहुंचने के साथ ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग व रैपिड जांच की गई जहां इनका रिपोर्ट पॉजीटिव आया। इसके बाद सभी लोगों को क्वारैंटाइन कर जांच सैंपल लिया गया था जिसे पीएमसीएच, धनबाद भेजा गया था। रविवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में सभी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उक्त बातें सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने आवास के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी देने के बाद ही शुक्रवार को देर रात चारों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची के कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। सभी का उचित इलाज चल रहा है। तीन शिफ्टों में कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर लगाया गया है। उनका आवासन भी अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित किया गया है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के लोगों से अपील की है कि सभी कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जहां-तहां न थूकें।