परम पूज्य स्वामी जी के आप वैद्ों के भलए भनदेश

 


प्रिय वैद्य गण
आज पूरा प्रवश्व COVID-19 के संक्रमण काल से गुजर रहा है। इस COVID-19 के संक्रमण काल में परम पूज्य
स्वामी रामदेव जी महाराज एवं परम श्रद्धेय आचायय श्री बालकृ ष्ण जी िप्रिप्रिन िािः 5:00 बजे से राप्रि 10:00 बजे िक
लगािार कई टीवी चैनल्स ( आस्था, डी डी नेशनल , डी डी भारिी , इंप्रडया टीवी, संस्कार आप्रि) पर एवं सोशल मीप्रडया
(फे सबुक, यूट्यूब आप्रि) पर इस संक्रमण से प्रजन्हें सबसे अप्रिक कप्रिनाई का सामना करना पड़ सकिा है जैसे उच्च
रक्तगििाब, मिुमेह, हृिय रोगी, श्वास कास रोगी के साथ साथ सामान्य जन को आसन िाणायाम लाइव प्रसखाने के साथ
साथ प्रनम्न बािें भी प्रसखािे है ।
 इस COVID-19 के संक्रमण से बचने हेिु योग, िाणायाम के साथ साथ आयुवेि की पूरी िप्रक्रया
 कै से स्वयं को स्वस्थ रखें इस हेिु जीवन जीने की पद्धप्रि
 जो इस समय कोरोना योद्धा बने है जैसे पुप्रलस, डॉक्टसस, नसेज आप्रि के साथ साथ सामान्य जन भी अपने को कै से
स्वस्थ बनाए रख सकिे है, इस हेिु प्रगलोय, िुलसी, अिरक का कै से ियोग करना है ि



 हमने जो आयुवेि के द्वारा रीसचस कर कर के प्रजन औषप्रियों का प्रनमासण कराया हैं, (आप सभी को उससे अवगि
भी कराया गया है) उनका उपयोग कर कै से स्वयं को स्वस्थ रख सकिे है |
यह आयुवेि के प्रलए बड़ी उपलब्धि है।
आपकी जानकारी के प्रलए बिा िे प्रक पिंजप्रल संस्थान ने लगभग 30 करोड़ रुपए की ििानमंिी राहि कोष
को इस संक्रमण काल की प्रवपिा से लड़ने हेिु सहायिा िी है।
अपने भारत स्वाभभमान संगठन से जुड़े लगभग 2 लाख काययकताय जी जान से जनसेवा के कायस में लगे हुए
है।
कहने का सार यह है प्रक परम पूज्य स्वामी जी एवं परम श्रद्धेय आचायस श्री जी के अथक ियास से अब जब
िप्रिप्रिन करोड़ों जन योग कर रहे है एवं अपने जीवन में आयुवेि को आत्मसाि करिे हुए आवश्यकिानुसार अपने
प्रनकटिम पिंजप्रल प्रचप्रकत्सालय एवं पिंजप्रल मेगा स्टोर पर वैद्य से परामशस लेने जा रहे है प्रकन्तु आपको वहा नही पाकर
प्रनराश होिे है | अब जहां एक वैद्य के जीवन का मुख्य ियोजन ही िाणी माि के स्वास्थ्य की रक्षा करना है एवं उनके रोगों
को िू र करना है, ऐसे में आप में से अप्रिकांश वैद्य गण है अपने प्रचप्रकत्सा कें द्र पर नहीं जा रहे हैं एवं घर पर बैिे हुए हैं ।
यह एक बेहद शमयनाक भवषय है।
एलोपैथी के जो डॉक्टर है, वे सुबह ही अपना PPE Kit पहन कर ड्यूटी के प्रलए प्रनकल जािे हैं और अगले
लगभग 8-12 घंटे िक पहने हुए वह अपना कायस कर रहे हैं, साथ ही COVID-19 संक्रमण के रोप्रगयों की भी साविानी के
साथ प्रचप्रकत्सा कर रहे हैं। इस िौरान वे मल-मूि त्याग करने भी नहीं जािे है।
अिः िेखा जाए िो एलोपैप्रथक प्रचप्रकत्सक अपना पूणस योगिान इस िौरान िे रहे है , साथ ही उन्हें अपने घर गए
अथवा अपने पररवार से प्रमले, कई कई प्रिन बीि जा रहे हैं ।
आज पूरे िेश में उनकी खूब सराहना हो रही है भारि सरकार से लेकर उनके घर उनके घर के नजिीक गली
मोहल्ों और शहरों जहां वे रहिे हैं सब जगह उनका स्वागि करिे हैं।
परम पूज्य स्वामी जी के आप वैद्ों के भलए भनदेश
आप अप्रिकिम से अप्रिकिम अपने प्रचप्रकत्सा कें द्रों पर प्रजिने भी िेर के प्रलए खुल रहा हो िो जाकर अपनी सेवा
िे।
 पतंजभल एवं रूभच के लगभग 2 लाख कमययोगी अपनी सुरक्षा के सारे मानक अपनाते हुए लगातार कायय
कर रहे हैं, उनमे से अभी तक कोई भी कोरोना से संक्रभमत नही पाया गया है |
 प्रजनके प्रचप्रकत्सा कें द्र नहीं खुल रहे हैं, वह अपने कें द्र संचालकों से वािास कर खुलवाएं एवं जाकर वहां पर अपनी
सेवा िे।
 जो वैद् अपने भचभकत्सा कें द्र पर जाकर सेवा नहीं दे रहे है वे पतंजभल एवं संस्थान के भलए कायय नही कर
रहे हैं, ऐसे में उनकी उपस्स्थभत संस्थान द्वारा मान्य नहीं है ।
A. प्रजनके प्रचप्रकत्सा कें द्र ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन अथवा रेड जोन (सामान्य संक्रमण वाले क्षेत्र)में ब्धस्थि हैं-
1. यप्रि प्रकसी भी कारणवश वे अपने प्रचप्रकत्सा कें द्र पर नहीं जा रहे हैं िो उन्हें संस्थान द्वारा कोई भी सेवा राप्रश नहीं
िी जाएगी।
2. ऐसे में यप्रि आप का प्रनवास रेड जोन में भी पड़िा हो अथवा कर्फ्ूस लगा हो िो भी आप अपने प्रजलाप्रिकारी से
अपना पास बनवा कर अपने प्रचप्रकत्सा कें द्र पर जाएं गे, यह अप्रनवायस है।
3. पूणस रूप से साविानी बरििे हुए रोगी को िेखा जाए।
4. सभी वैद्य अपने प्रचप्रकत्सा कें द्र पर जब भी सेवा िेने जाएं गे-
 अपने कमरे को पूणस रूप से सेनेटाईज़ रखेंगे,
 हैंड सेनीटाइजर का समय-समय पर ियोग करेंगे,
 वे फे स मास्क व हैण्ड ग्लव्स लगा कर रखेंगे एवं
 जो भी रोगी उनके पास आएं गे उनसे न्यूनिम 3 फीट की िू री बनाकर उन्हें िेखेंगे।
5. पूणस रूप से साविानी बरििे हुए रोगी को िेखा जाए।
B. यप्रि आपका प्रचप्रकत्सा कें द्र रेड जोन के अत्यभधक संक्रामक वाले जोन में पड़िा है िो-
1. आप प्रचप्रकत्सा कें द्र आए हुए रोगी को संचालक अथवा स्टाफ के माध्यम से टेप्रलफोप्रनक परामशस िे सकिे हैं एवं
इसका रप्रजस्टर पर एक व्यवब्धस्थि डाटा रखेंगे।
2. ऐसे में संभव है आपको पूरी िो नहीं बस सेवा राप्रश का कु छ ही भाग आपके कायस के आिार पर पाररश्रप्रमक के
िौर पर िी जा सकिी ।
उपरोक्त भववरण का सार यह है प्रक1. के वल माि रेड जोन के अत्यभधक संक्रामक वाले क्षेत्र में स्स्थत भचभकत्सालय व मेगा स्टोर के वैद्य िू र संचार /
फोन के माध्यम से प्रचप्रकत्सा कें द्र पर आए रोगी को परामशस िे सकिे हैं।
2. प्रकं िु बाकी सभी वैद्य को अपने-अपने प्रचप्रकत्सा कें द्र पर उपब्धस्थि रहकर ही रोगी को परामशस िेना है।
इस संक्रमण काल में परम पूज्य स्वामी जी एवं श्रद्धेय आचायस जी योग एवं आयुवेि के माध्यम से माध्यम से संपूणस
प्रवश्व को जागरूक कर रहे हैं और आप सभी वैद्य गण उनके िप्रि रूप के रूप में अपने अपने कायस क्षेिों पर ब्धस्थि है।
अिः अपनी महत्ता को समझते हुए आप सभी वेद अपने-अपने भचभकत्सा कें द्रों पर भनयभमत रूप से सेवा
देने हेतु जाए।
यभद भकसी का भचभकत्सालय बंद है तो वह संचालक से वाताय करके उसे खुलवाएं एवं अपने सेवा की
भनरंतरता को बरकरार रखे।
िन्यवाि ।
वैद् आलोक वमा


प्रिय वैद्य,


 भारत में फैले इस COVID 19 के संक्रमण काल में पतंजलि चिकित्सालय व मेगा स्टोर पर कार्य कर रहे वैद्यों की उपस्थिति हेतु कुछ स्पष्ट दिशा-निर्दश हैं |


1. इस लाक्ड डाउन के दौरान चिकित्सा केंद्र के वैद्यों का work from home मान्य नहीं है, साथ ही


2. जो भी वैद्य 8:30 घंटे या उससे अधिक ड्यूटी देते हैं तो उसे फूल ड्यूटी एवं


3. 8:30 घंटे से कम ड्यूटी देते हैं तो उसे हाफ ड्यूटी मानी जाएगी।


 आप सब से अनुरोध है कि उपरोक्त बातों का पूर्णरूपेण ध्यान रखें |
 धन्यवाद |


वैद्य सुजय कुमार विश्वास
स्टेट मेडिकल ऑफिसर
मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट