कोरोना विषाणु कोविद-19 की महामारी से लड़ने में अपना योगदान देने में पत्रकार कोरोना वॉरियर्स के रूप में तो योगदान दे ही रहे हैं, लेकिन शायद यह अपनी तरह का पहला उदाहरण होगा, जहां पत्रकार प्रधानमंत्री राहत कोष-पीएम केयर्स में आर्थिक मदद देने में भी आगे आये हैं। जनपद के छोटे से कस्बे धारी तहसील मुख्यालय के पत्रकारों ने बड़ा दिल दिखाते हुए धारी की तहसीलदार नितेश डागर को ढाई हजार का चेक सौंपते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजी। तहसीलदार ने सभी पत्रकारों को इस विश्वव्यापी महामारी में पीएम केयर्स फंड में यह धनराशि भेजने पर बधाई दी व आभार जताया। इस मौके पर नायब तहसीलदार तान्या रजवार, एनयूजे धारी इकाई के पत्रकार मोहन सिंह कार्की, मनोज जोशी, प्रदीप कुमार, दानसिंह लोधियाल, दिनेश चंद्र आर्या, दीपक बिष्ट, जितेन्द्र रैक्वाल, पंकज बिष्ट, आरके हेम जोशी ,उपनिरीक्षक ललित मोहन सिंह जैड़ा आदि मौजूद रहे।
पत्रकारों ने पीएम केयर्स में भेजी मदद