प्रदेश में मिले आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 727


आज दोपहर तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 727 हो गई है। वहीं इनमें से 102 मरीज ठीक हो चुके हैं।


आज देहरादून के सात और टिहरी के चार लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। देहरादून के ये सातों मरीज संक्रमित आढ़ती से संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं टिहरी के चारों मरीज महाराष्ट्र से आए हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। शुक्रवार को देहरादून समेत 11 जिलों में 208 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।


नैनीताल जिले में 85 संक्रमित मरीज मिले। इसमें 80 लोग गुरुग्राम और दिल्ली से ट्रेन से आए थे। अन्य पांच संक्रमित मरीज दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रामपुर से आए थे। देहरादून जिले में 64 संक्रमित मरीज मिले। इनमें क्वारंटीन किए गए 48 लोगों में संक्रमण मिला। जबकि दो मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं


श्रमिकों ने मानदेय न मिलने पर काटा हंगामा, पुलिस की बाइक में कर दी तोड़फोड़
देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित डिक्शन कंपनी में तैनात श्रमिकों ने बीते माह का मानदेय न मिलने पर कंपनी गेट पर जमकर हंगामा काटा। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा।


इस दौरान श्रमिकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। जिसके बाद श्रमिकों ने पुलिस की बाइक में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा बढ़ता देख अन्य चौकी और थाना क्षेत्रों से भी पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। पुलिस प्रबंधन और श्रमिकों के बीच बातचीत जारी है।


80 प्रतिशत मरीज एक सप्ताह में मिले


वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ा है। राज्य में कुल संक्रमित मामलों के 80 प्रतिशत मरीज एक सप्ताह में मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 13 हजारा से ज्यादा लोगों को संस्थागत क्वांरटीन किया है।


जिलाधिकारी ने दिए क्वांरटीन सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश
वहीं देहरादून जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों को क्वांरटीन सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी ठहरे लोगों से फीड बैक लें। अगर कहीं कोई समस्या या कमी हो तो तत्काल उसका निस्तारण करें।


क्वारंटीन सेंटर में पत्नी के साथ मारपीट


देवप्रयाग में शुक्रवार को क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति ने भोजन देने आई पत्नी के साथ मारपीट की तो वहीं दुबई से पहुंचे एक व्यक्ति ने क्वारंटीन होने के बजाय अपने गांव पहुंच कर शराब पीकर हुड़दंग किया। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन, क्वारंटीन और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुकदम दर्ज किया है।