राजस्थान में 131 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6146 हुई

खास बातें
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 20 हजार भारतीय वापस आए।
पुरी ने बताया कि 25 मार्च के बाद से विशेष उड़ान के तहत पांच लाख किलोमीटर तक का सफर तय किया गया।
देश के सभी एयरपोर्ट को 25 मई से विमानों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मंत्रालय के द्वारा इसके लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
पुरी ने कहा हमने उड़ानों के लिए वास्तविक किराया फिक्स किया है ताकि किसी को मुश्किल का सामना न करना पड़े।
देशभर में पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। 
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,359 हो गई है, जिसमें से 63,624 सक्रिय मामले हैं, 45,300 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है। 



उत्तराखंड में आज कोरोना के 10 मामले रिपोर्ट किए गए
उत्तराखंड में आज कोरोना के 10 मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 132 हो गई है, जिनमें 77 सक्रिय हैं, 54 ठीक हो गए हैं और एक की मौत हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग 


03:24 PM, 21-MAY-2020
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घरेलू उड़ानों को शुरू करने के हमारे अनुभव के आधार पर हमें कुछ प्रक्रियाओं में बदलाव करना पड़ सकता है। तभी हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारे में सोचेंगे। 


03:20 PM, 21-MAY-2020
देश के सभी एयरपोर्ट को 25 मई से विमानों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मंत्रालय के द्वारा इसके लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। अनुभव के बाद उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएंगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नै से उड़ाने शुरू होंगी।
03:19 PM, 21-MAY-2020
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 25 मार्च के बाद से विशेष उड़ान के तहत पांच लाख किलोमीटर तक का सफर तय किया गया, इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस से जुड़ी सामग्री को राज्यों तक पहुंचाया गया। विदेश से भी मेडिकल सामान देश में लाया गया है।


03:18 PM, 21-MAY-2020
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जब हमने पांच मई को वंदे भारत मिशन की घोषणा की थी तब हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले। 21 मई को शारीरिक रूप से हम जो मिल रहे हैं, वह इस तथ्य का प्रतिबिंब है कि हमने स्थिति को फिर से सामान्य बनाने और फिर से शुरू करने में अधिक विश्वास प्राप्त किया है।
03:09 PM, 21-MAY-2020
वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 20 हजार भारतीय वापस आए


नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक 20 हजार भारतीयों को वापस लाया जा चुका है हालांकि, कुछ देश लोगों को वापस लाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं, ऐसे में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि अभी लोगों को वापस लाने की रफ्तार बढ़ेगी।
03:03 PM, 21-MAY-2020
पटना एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के लिए तैयार
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य जहां तक संभव हो सके संपर्क रहित यात्रा सुनिश्चित करने की है। टिकट और आईडी वेब कैम के जरिए चेक किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फर्श पर निशान बनाए गए हैं और हैंड सैनिटाइजर लगाए गए हैं। हम लोगों को कम सामान लाने के लिए कह रहे हैं।
 03:00 PM, 21-MAY-2020
मुंबई पुलिस के एक एएसआई का निधन
मुंबई में कोरोना संक्रमण की वजह से मुंबई पुलिस के एक एएसआई भिवसेन हरिभआऊ पिंगले का निधन हो गया है।
 


02:58 PM, 21-MAY-2020
राजस्थान में 131 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6146 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 131 नए मामले दर्ज किए गए हैं, तीन लोगों की मौत हुई है, 18 लोग ठीक हो चुके हैं और 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6146 हो गई है और 150 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 


02:46 PM, 21-MAY-2020
केरल में लॉटरी टिकटों की बिक्री शुरू


लॉकडाउन 4.0 के दौरान केरल में लगभग दो महीने बाद लॉटरी टिकटों की बिक्री शुरू हुई। तिरुवनंतपुरम में एक रिटेल लॉटरी टिकट विक्रेता रमेशन बी ने कहा कि हम बिक्री में गिरावट देख रहे हैं क्योंकि लोग अभी भी कोरोना लॉकडाउन के कारण घरों से नहीं निकल रहे हैं।
02:28 PM, 21-MAY-2020
भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नेपाल सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी है। लोग 'पास' मिलन के बाद यहां आ रहे हैं और यह कहते हुए यहां से गुजर रहे हैं कि वे इसी क्षेत्र से हैं, जबकि वे नेपाल के रहने वाले हैं। मैंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से बात की है और गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करूंगा।
02:24 PM, 21-MAY-2020
उत्तराखंड के बनबासा में 500 नेपाली श्रमिकों ने किया प्रदर्शन


उत्तराखंड में चंपावत के बनबासा में नेपाली श्रमिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों का आरोप है कि नेपाल सरकार उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं दे रहा है। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि लगभग 500 लोग यहां एकत्र हुए हैं, हमने नेपाल को सूचित किया है। हम जिलाधिकारी के निर्देशानुसार काम करेंगे।
01:54 PM, 21-MAY-2020
मुंबई के कांदिवली में भारी संख्या में जमा हुए प्रवासी मजदूर


उत्तर प्रदेश के लिए मुंबई के बोरीवली से रवाना होने वाली तीन ट्रेनों में से दो ट्रेनों को रद्द करने के बाद कांदिवली के महावीर नगर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए। मजदूरों ने वहां मौजूद अधिकारियों से अपने गृह राज्यों में भेजने का अनुरोध किया। वहीं, पुलिस उनसे जगह खाली करने का अनुरोध कर रही है।
01:47 PM, 21-MAY-2020
मुंबई के प्रत्येक वार्ड में निजी अस्पतालों पर बीएमसी का नियंत्रण
मुंबई में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बृहन्मुंबई नगर निगम ने महानगर के सभी 24 वार्डों में निजी नर्सिंग होम और छोटे अस्पतालों के कम से कम 100 बेड अपने नियंत्रण में लेने के लिए नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया है, जिनमें आईसीयू के 10 बेड भी शामिल होंगे।
01:47 PM, 21-MAY-2020
ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 1103
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1103 हो गई है। जिसमें से 753 सक्रिय मामले हैं, 343 लोग ठीक हो चुके हैं और सात की मौत हो चुकी है।
01:39 PM, 21-MAY-2020
रेल मंत्री ने ममता सरकार पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कुछ राज्यों ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने में हमारे साथ सहयोग नहीं किया। मुझे लगता है कि लगभग 40 लाख लोग हैं जो पश्चिम बंगाल लौटना चाहते हैं, लेकिन अभी तक केवल 27 विशेष ट्रेनें ही राज्य में प्रवेश कर सकी हैं।
01:34 PM, 21-MAY-2020
कर्नाटक में 116 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1568 हुई
कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 20 मई शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 116 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1568 और मृतकों की संख्या 41 है। अब तक 570 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
01:29 PM, 21-MAY-2020
सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले वकील ने बताई वजह
सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले वकील केवी प्रवीण कुमार का कहना है कि सोनिया गांधी ने पीएम केयर्स कोष को धोखाधड़ी करार दिया। उन्होंने अपने ट्विटर पर कहा कि इसका इस्तेमाल जनता के लिए नहीं किया जा रहा है और प्रधानमंत्री इस कोष का इस्तेमाल कर विदेश यात्राओं पर जा रहे हैं। ये कोरोना संकट की स्थिति में सरकार के खिलाफ अफवाहें हैं, इसलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई।
01:17 PM, 21-MAY-2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पिछले ढाई घंटे में, दूसरी श्रेणी की यात्री ट्रेनों के लिए चार लाख से अधिक टिकट बुक किए गए हैं, जो एक जून से शुरू होंगे। बहुत से लोग घर जाना चाहते हैं। इसके अलावा, ऐसे बहुत से लोग हैं जो शहरों में काम करने के लिए जाना चाहते हैं जो एक बहुत अच्छा संकेत है।
01:12 PM, 21-MAY-2020
दो घंटे के अंदर पहली 73 विशेष ट्रेनों के लिए 149025 टिकट बुक
भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि बुकिंग शुरू होने के दो घंटे के अंदर पहली 73 विशेष ट्रेनों के लिए 1,49,025 टिकट बुक किए गए हैं। इन टिकटों पर 2,90,510 यात्री यात्रा करेंगे। ट्रेनें एक जून से चलेंगी।
 12:58 PM, 21-MAY-2020
कल से सार्वजनिक सेवा केंद्रों पर शुरू होगी रेल टिकटों की बुकिंग
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से देशभर में लगभग 1.7 लाख सार्वजनिक सेवा केंद्रों पर शुरू होगी। अगले 2-3 दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू होगी। हम इस संबंध में एक प्रोटोकॉल विकसित कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं। हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दी है। हालांकि, अभी केवल टेकअवे की अनुमति होगी। यह समय भारत को सामान्य स्थिति की ओर ले जाने का है।
12:54 PM, 21-MAY-2020
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, यात्रियों को उड़ान के दौरान विमान के अंदर खाने की चीजों का सेवन करने की अनुमति नहीं होगी। विमान में कोई कागज या पत्रिका उपलब्ध नहीं होगी।
12:51 PM, 21-MAY-2020
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों के लिए सामान्य निर्देश जारी किए
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू यात्रियों के लिए सामान्य निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, सिर्फ उन यात्रियों को हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अुनमति दी जाएगी जिनके पास कंफर्म वेब चेक-इन होंगे। यात्रियों को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा। केवल एक चेक-इन बैग की अनुमति होगी।


 12:48 PM, 21-MAY-2020
सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज
कर्नाटक के शिवमोग्गा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 11 मई को कांग्रेस पार्टी द्वारा पीएम केयर्स कोष  पर किए गए ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में उनकी पहचान सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर के रूप में की गई है।
12:29 PM, 21-MAY-2020
आंध्र प्रदेश में 45 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2452 हुई
आंध्र प्रदेश कोरोना नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं।इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2452 हो गई है। जिसमें से 718 सक्रिय मामले हैं और 54 लोगों की मौत हो गई है।
12:09 PM, 21-MAY-2020
झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 290
झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 290 है। जिसमें से 158 सक्रिय हैं, 129 लोग ठीक हो चुके हैं।
11:30 AM, 21-MAY-2020
हिमाचल प्रदेश में पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 126 हुई
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के जिला कलेक्टर हरिकेश मीणा के अनुसार, जिले में कोरोना के पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में मामलों की कुल संख्या 126 तक पहुंच गई है, जिसमें से 69 मामले सक्रिय हैं।
11:25 AM, 21-MAY-2020
गौतम बुद्ध नगर में 63 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) को श्रेणी एक और श्रेणी दो में विभाजित करके सूची जारी की है। कुल 63 क्षेत्र ( श्रेणी एक में 37 और श्रेणी दो में 26) चिन्हित किए गए हैं।
 11:21 AM, 21-MAY-2020
कोरोना मामलों में वृद्धि के लिए प्रवासी श्रमिक दोषी नहीं- शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरे राज्यों से वापस आ रहे प्रवासी हमारे भाई हैं। हम उनका खुले दिल से राज्य में स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के लिए प्रवासी श्रमिकों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।
10:53 AM, 21-MAY-2020
आईसीएमआर ने एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 26,15,920 लोगों के परीक्षण किए गए हैं। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,03,532 लोगों की जांच की गई है।
10:45 AM, 21-MAY-2020
मुंबई में सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए बुधवार रात दक्षिण मुंबई के एक क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की पांच कंपनियां धारावी समेत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में तैनाती के लिए सोमवार को मुंबई पहुंचीं।
10:44 AM, 21-MAY-2020
असम में एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 189 हुई
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बारपेटा मेडिकल कॉलेज में एक नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है। मरीज को कोकराझार क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 189 हो गई है। जिसमें से 48 ठीक हो चुके हैं, चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग पलायन कर गए हैं। 
10:22 AM, 21-MAY-2020
एएआई ने जारी की एसओपी, 25 मई से शुरू होंगी विमान सेवाएं
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने घरेलू उड़ानें पुन: आरंभ करने की खातिर हवाईअड्डों के लिए मानक संचालक प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी की है। इसमें कहा गया है कि आरोग्य सेतु एप 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं है। यात्रियों के लिए हवाईअड्डा टर्मिलन इमारत में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया है। 
10:12 AM, 21-MAY-2020
दिल्ली के गाजीपुर में ट्रैफिक जाम


लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली के गाजीपुर में लगा ट्रैफिक जाम।
10:05 AM, 21-MAY-2020
कालिंदी कुंज इलाके में ट्रैफिक जाम


लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास कालिंदी कुंज इलाके में पिछले दो दिनों से भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है। आज सुबह भी यहां जाम लग गया।
09:59 AM, 21-MAY-2020
तिहाड़ जेल में तैनात डीएसपी कोरोना पॉजिटिव
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया है कि सेंट्रल जेल नंबर-11 में तैनात एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। वह 11 मई से छुट्टी पर हैं। उन्होंने बुखार होने पर कोरोना की जांच कराई थी, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
09:54 AM, 21-MAY-2020
राजस्थान में 83 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6098 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 83 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6098 हो गई है। जिसमें से 2527 सक्रिय मामले हैं और 150 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:40 AM, 21-MAY-2020
यूपी में 827 में से 26 के परिणाम पॉजिटिव आए
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के लिए बुधवार को परीक्षण किए गए 827 नमूनों में से, 26 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।
09:35 AM, 21-MAY-2020
10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि 10वीं और 12वीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित की जाएंगी, न कि बाहरी केंद्रों पर। रिजल्ट जुलाई के अंत में घोषित किया जा सकता है।
09:22 AM, 21-MAY-2020
सिडनी से 224 भारतीय दिल्ली के लिए रवाना


वंदे भारत मिशन के तहत सिडनी से नई दिल्ली के लिए पहली एयर इंडिया की विशेष उड़ान आज 224 भारतीयों को लेकर रवाना हुई। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।
09:12 AM, 21-MAY-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 112359 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,359 हो गई है। जिसमें से 63,624 मामले सक्रिय हैं, 45,300 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,435 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
09:05 AM, 21-MAY-2020
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है।
08:33 AM, 21-MAY-2020
आंध्र प्रदेश में आंशिक रूप से बस सेवा बहाल


आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) बस सेवा फिर से शुरू हुई। परिवहन निगम ने अंतरराज्यीय बस सेवाओं को आज से आंशिक रूप से शुरू किया गया है। बस स्टेशन के परिवहन सहायक प्रबंधक ने बताया कि कृष्णा क्षेत्र में, 38 रूटों पर 106 बसें चल रही है। यह दृश्य विजयवाड़ा में पंडित नेहरू बस स्टेशन का है।
07:49 AM, 21-MAY-2020
दो महीने बाद दिल्ली में खुले पार्क


दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोधी गार्डन खुला। पार्क में टहलने आए एक व्यक्ति ने बताया कि सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है। पार्क सुबह सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा। पार्क में टहलने का अलग ही मजा है हमने इसके लिए दो महीने प्रतिक्षा की।
07:29 AM, 21-MAY-2020
दिल्ली: पुलिस नहीं जाने दे रही घर
दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर घर जाने के लिए इंतजार कर रहे प्रवासी मजदूरों में से गाजियाबाद की पूजा ने बताया कि मैं सात महीने की गर्भवती हूं और मेरा एक डेढ़ साल का बच्चा है। मैं घर जाना चाहती हूं, लेकिन पुलिस हमें जाने की अनुमति नहीं दे रही है।


दिल्ली: मंडी में आ रहे लोगों की हो रही जांच
लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ओखला सब्जी मंडी में खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों के शरीर के तापमान की थर्मामीटर गन से जांच कर रही है।
06:04 AM, 21-MAY-2020
हिमाचल प्रदेश: बैंटनी कैसल के जीर्णोद्धार पर काम शुरू
लॉकडाउन 4.0 के नियमों के तहत शिमला के बैंटनी कैसल के जीर्णोद्धार पर काम शुरू हो गया है। झारखंड के प्रवासी मजदूर सुखमनिया कहती हैं कि मैं लगभग 7 महीने पहले यहां आया थी। हमें अब काम मिल रहा है। जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, मैं घर जाऊंगी, अभी मेरे पास पर्याप्त पैसा भी नहीं है।
05:58 AM, 21-MAY-2020
दिल्ली: कई राज्यों के लिए बस रवाना
प्रवासी मजदूरों को ले जाने वाली बसें दिल्ली-गाजीपुर सीमा से बुधवार रात विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हो गईं। एक यात्री रामदेव शर्मा ने बताया कि मैं झारखंड जा रहा हूं और बस के टिकट के रूप में 4000 रुपये चुकाने पड़े हैं।


बस के चालक संतोष ने बताया कि मुझे लगता है कि सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के अनुसार बस में तय संख्या से ज्यादा लोग सवार हुए। मुझे अभी तक इस बात के कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि कितने लोग बस में चढ़ सकते हैं। जब निर्देश मिलेंगे तो उसके हिसाब से लोगों को बैठाया जाएगा।  
 
05:35 AM, 21-MAY-2020
मध्यप्रदेश: श्मशान में ही रखी हैं अस्थियां
भोपाल के भदभदा श्मशान घाट पर लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, उनके अवशेष या अस्थियां एकत्र नहीं की गई हैं। श्मशान घाट के प्रबंधक एल सिंह कहते हैं कि करीब 200 शवों के अवशेष यहां रखे गए हैं, क्योंकि लोग फिलहाल इन्हें लेकर गया/प्रयागराज जैसी जगहों पर नहीं जा सकते हैं।
05:13 AM, 21-MAY-2020
गुजरात: 'दुकानें खुलीं तो लगा जिंदा हूं मैं'
गुजरात में लॉकडाउन 4.0 के तहत नए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद बुधवार को दुकानें खुलीं। तंबाकू उत्पाद बेचने वाले निलेश ने बताया कि मुझे लगता है कि दुकान बंद रहने के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई। क्योंकि मुझे इतने फोन आए कि मुझे मेरा फोन तक बंद करना पड़ा। यही नहीं लोग मेरा पता पाकर घर तक आ गए।


एक ग्राहक दिनेश ने कहा कि मेरे पिता और मुझे तंबाकू उत्पाद नहीं मिल सका, क्योंकि कोरोनो वायरस लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थीं। दुकानों के फिर से खुलने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं फिर से जीवित हो उठा हूं। मैं यहां तंबाकू खरीदने के लिए एक घंटे से कतार में खड़ा हूं।
04:51 AM, 21-MAY-2020
तमिलनाडु: रोबोट से हो रहा कीटाणुनाशक का छिड़काव
चेन्नई में एक कंटेंमेंट जोन में कोरोनो वायरस की प्रतिकृति वाले एक रोबोट से सैनिटाइजेशन का काम लिया जा रहा है। रोबोट बनाने वाले गौथम कहते हैं कि यह लगभग 30 लीटर कीटाणुनाशक को स्टोर कर सकता है। यह एक प्रोटोटाइप है, हम इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।


जम्मू और कश्मीर: दुकानें खुलीं
लॉकडाउन 4.0 की संशोधित गाइडलाइन जारी होने के बाद बुधवार को जम्मू में दुकानें फिर से खुलीं। एक दुकानदार अजय ने बताया कि हमें नहीं पता कि यह महामारी कब तक रहेगी। हमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ अन्य एहतियाती कदम उठाने में  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए।


एक ग्राहक संजय ने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने का फैसला अच्छा है। क्योंकि हम अब सभी चीजें खरदी सकते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करें, यह हमारे ऊपर है कि हम इस वायरस को हराएं।


बंगलूरू: पृथकवास केंद्रों में सुविधाएं मुहैया करा रहे
ब्रुहट बंगलूरू महानगर पालिका के पृथकवास केंद्रों में लोगों की देखभाल की जा रही है। अगर कोई कमी होगी तो उसे पूरा किया जाएगा। हमारे अधिकारी ऐसे होटलों की पहचान कर रहे हैं। -बंगलूरू महापौर गौतम केआर, होटलों में अपर्याप्त सुविधा के आरोप पर जवाब देते हुए


 
02:13 AM, 21-MAY-2020
कोलकाता: 300 नर्स ने दिया इस्तीफा
कोलकाता में लगभग 300 नर्सों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी मणिपुर के लिए रवाना हो गई हैं। करीब 60 और नर्सें रवाना होंगी। हमें मणिपुर वापस जाने की इच्छा रखने वाले कई लोगों के फोन आ रहे हैं। -जेएस जोयरिता, डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर, मणिपुर भवन, कोलकाता
01:44 AM, 21-MAY-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर के ग्रामीण इलाकों में बंद रहीं शराब की दुकानें
इंदौर के ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहीं, हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें 20 मई से खोलने की अनुमति दी थी। शराब कारोबारी महेंद्र नामदेव ने कहा कि इंदौर की हालत चीन के वुहान शहर की तरह है। हम शराब की दुकानें खोलकर स्थिति को और बढ़ाना/बिगाड़ना नहीं चाहते।


वहीं बुधवार को ग्राीमण इलाकों में आम जरूरत के सामानों से जुड़ी कुछ दुकानें फिर से खुलीं। एक दुकानदार राकेश सोनी ने कहा कि दुकानें 2 महीने से बंद थीं, कोई आय नहीं हुई। अब हमें अपनी दुकानों के किराए और बिजली के बिलों का भुगतान करना है और हमारे बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी है।
12:58 AM, 21-MAY-2020
छत्तीसगढ़: 14 नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 115 हो गई है। इनमें से 56 सक्रिय मामले हैं और 59 मरीजों को अब तक इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। -स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़
12:40 AM, 21-MAY-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर में 59 नए मामले 
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2774 हो गई है। जबकि अभी तक 107 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर ने यह जानकारी दी।
12:27 AM, 21-MAY-2020
भारत में कोरोनाः राजस्थान में 131 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6146 हुई
असम: तीन नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन सभी की बारपेटा मेडिकल कॉलेज में जांच की गई थी। असम में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 188 हो गई है। इनमें से 133 सक्रिय मामले हैं, 48 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, मंत्री, असम