राशन किट में मरा चूहा मिलने मामले में गर्माई सियासत


हरिद्वार,। ज्वालापुर के आंबेडकर नगर में राशन किट से मरा हुआ चूहा निकलने के मामले में विरोध करने वाले पक्ष पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा-कांग्रेस की सियासत गरम हो गई। रात में महापौर के पति सहित कुछ कांग्रेसी नेताओं ने ज्वालापुर कोतवाल से मुलाकात कर मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी और पार्षद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कार्यकर्ताओं सहित मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली के बाहर धरने की चेतावनी दी है।


ज्वालापुर के आंबेडकर नगर में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव, पार्षद नेपाल सिंह रविवार को राशन बांट रहे थे। उसी दौरान एक राशन किट से मरा हुआ चूहा निकलने पर हंगामा हो गया था। कई परिवारों ने अपना राशन सड़क पर फेंक दिया था। 


दो पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई। इस मामले में पुलिस ने पार्षद नेपाल सिंह की तहरीर पर दूसरे पक्ष के नवीन, विशाल, जॉनी आदि के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रात में ही नवीन ने दूसरे पक्ष के सुमित भार्गव, नेपाल सिंह, संजय सिंह, निशा पुंडीर, बंटी आदि के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। 


पुलिस ने इस पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। रात में महापौर के पति अशोक शर्मा, पार्षद अनुज सिंह, कांग्रेस महासचिव सतीश कुमार ने ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव से मुलाकात की उन्होंने दूसरे पक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया और नवीन की तहरीर पर भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 


वहीं इस मामले कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने पुलिस पर भाजपा नेताओं के दबाव में फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में धरना देने की बात कही है। कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी जांच की जा रही है।


एसडीएम लक्सर को दिया ज्ञापन


सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, डॉ. उमादत्त शर्मा, लक्सर नगर अध्यक्ष देवेश राणा, महामंत्री अजय वर्मा ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा को दिया। ज्ञापन की प्रति कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को भी भेजी गई।