कर्नाटक में एक कपल की शादी के बाद लॉकडाउन लग गया। इसके बाद काफी दिनों से वह घर पर ही बंद थे। इस दौरान वह अपने गांव में थे और शुक्रवार को दोनों बाइक पर घुमने निकले। इस दौरान हेमवती नदी पर सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों नदी में गिरकर मर गए। यह मामला हासन में हेन्नेली गांव के पास का है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान उसी गांव की कृतिका (23) और जिले के बेलूर तालुक के अतीर्श (27) के रूप में की गई है। उनकी 20 मार्च को शादी हुई थी। दोनों बेंगलुरु में काम करते थे और लॉकडाउन के कारण गांव में थे।
पुलिस उपाधीक्षक गोपी ने बताया कि दंपती गुरुवार देर शाम अपनी मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए गए थे, तभी यह हादसा हुआ। दंपती के आभूषण उनके शरीर पर ही थे और मोटरसाइकिल भी घटनास्थल पर ही मिली। शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।