अमृतसर. अमृतसर में रविवार रात एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी मायके में है, जिसे शादी के चार साल बाद बेटा पैदा हुआ है। नवजात बेटे को देखने के लिए कर्फ्यू में फंसा युवक तीन बार पास बनवाकर जम्मू के लिए रवाना हुआ, लेकिन लखनपुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने उसे आगे नहीं जाने दिया। आखिर परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह का जिक्र किया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान रानी का बाग क्षेत्र में रहने वाले जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शादी के चार साल बाद जम्मू निवासी पत्नी बलजीत कौर को बेटा हुआ है, जो वहीं मायके में ही है। पीड़ित परिवार के करीबियों ने बताया कि जसविंदर सिंह की शादी चार साल पहले जम्मू की वजीर कौर के साथ हुई थी। दंपति को कोई संतान नहीं थी। जब संतान होने लगी तो परिवार ने बलजीत कौर को मायके घर भेज दिया। इस बीच फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सारे देश में कर्फ्यू लग गया। अप्रैल के पहले सप्ताह में बलजीत कौर ने बेटे को जन्म दिया। जसविंदर जल्द से जल्द अपने बेटे का चेहरा देखना चाहता था। इसी तरफ में उसने तीन बार कर्फ्यू पास बनाया और किसी तरह जम्मू पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन हर बार लखनपुर बॉर्डर पर जम्मू पुलिस उसे रोक लेती और किसी न किसी बहाने उसे वापस अमृतसर भेज देती।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रविवार को वह इतना परेशान हो गया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रणजीत एवेन्यू थाने के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि अभी अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी।