छत्तीसगढ़ में हालात
- रायपुर में शहर के भीतर नहीं खुली शराब दुकान, आउटर की दुकानों में पहुंच रहे लोग
- प्रिंटेड एमआरपी से 50 से 100 रुपए ज्यादा ले रहे दुकानदार, दाम बढ़ने का दावा किया जा रहा
रायपुर. प्रदेश में शराब की दुकानें खोल दी गईं। रायपुर में शहर के अंदर की दुकानों को नहीं खोला गया। आउटर की दुकानों का ही संचालन किया जा रहा है। टाटीबंध, गोंदवारा जैसे इलाकों में स्थित शराब दुकानों में लोग खरीदी करने पहुंचे। यहां भीड़ काबू से बाहर दिखी। शराब की बोलतों पर प्रिंट एमआरपी से 50 से 100 रुपए तक अधिक दुकानदार ले रहे हैं। देशी शराब में 20 से 30 रुपए अधिक लिए गए। दुकान संचालक ग्राहकों से दाम बढ़ने का दावा कर रहे हैं। तेज धूप भी शराब पसंद करने वालों के हौसले नहीं डिगा सकी। छाता लेकर भी कुछ लोग पहुंचे और देर तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मोवा स्थित दुकान के बाहर 200 मीटर लंबी लाइन लगी दिखी। पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करते और लोगों के हाथ सैनिटाइज करते दिखे। जानिए प्रदेश के अन्य जिलों की दुकान का हाल।
- शहर के डोंगरगांव और रेवाडीह बाइपास रोड इलाके की दुकानों में जबरदस्त भीड़ दिखी। लोग सुबह से ही यहां पहुंचे हुए थे। पुलिस ने दुकान के बाहर बैरीकेडिंग की व्यवस्था को परखने के बाद बिक्री की अनुमति की। मगर, सुबह से उमड़ी भीड़ दोपहर तक बढ़ती ही रही। आमतौर पर एक बोतल देशी दारू लेने वाले अपने साथ 4 से 5 बोतल लेकर जाते दिखे
- शराब लेने आए लोगों से मास्क पहनने या चेहरा ढंकने को कहा जा रहा है। दुकान के काउंटर तक जाने से पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है। रायपुर की मोवा स्थित शराब दुकान में पुलिस के जवान यह करते दिखे। कवर्धा में सुरक्षा गार्ड ने लोगों को सैनिटाइजर दिया