शिक्षिकाओं ने मास्क बना अभिभावकों में बांटें


भिवानी. लाॅकडाउन की विषम परिस्थितियों में अपने छात्रों को दिन-रात एक करके ऑनलाइन पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हैं। गांव बिरोहड़ के एचडी स्कूल की शिक्षिकाओं ने एक सार्थक पहल करते हुए अपने हाथों से मास्क बनाकर उन्हें स्कूल में सेनिटाइज कर विद्यालय आने वाले अभिभावकों को दिए। शिक्षिकाओं ने बताया कि हम होमवर्क के साथ हस्तलिखित अध्ययन सामग्री बच्चों के पास भेज रहे हैं ताकि विद्यार्थी मोबाइल पर आश्रित न रहें, छोटे बच्चों की आंखें मोबाइल के प्रयोग से खराब हो सकती हैं, उनमें मोबाइल लेने की जिद भी कम करनी है। ऐसे में हम उन्हें लिखित सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। मास्क हम अपने विद्यार्थियों के लिए भेज रहे हैं और अभिभावकों से अपील करते हैं कि बच्चों में इसे प्रयोग करने की आदत डालें, उन्हें कोरोना से बचने के उपायों को अपनी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने को कहें। हम तो 24 घंटे बच्चों के साथ हैं


आप बच्चों के स्वास्थ्य व पढ़ाई की चिंता न करें। स्कूल संचालक बलराज फौगाट व प्राचार्य सुनील कुमार ने शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि हमारी शिक्षिकाएं प्रतिदिन बच्चों को नया सिखाने के प्रयास में लगी हैं। सुबह-सवेरे ऑडियो, वीडियो, वॉइस कॉल आदि के माध्यम से बच्चों से जुड़ जाती हैं। वे दिनभर इस बात की होड़ में लगी रहती हैं कि मेरा बालक, मेरा परिणाम किसी से पीछे नहीं रह जाए। कभी शिक्षाप्रद कहानियां, कभी कविताएं भेज रही हैं, ताकि बच्चों में नैतिक शिक्षा और जीवन मूल्यों का विकास निरंतर बना रहे। ऑनलाइन बच्चों की कॉपियां चेक करने से लेकर जूम मीटिंग के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों के साथ विचार साझा करना और बच्चों के डाउट क्लियर करना, अनसमझे प्रश्नों के उत्तर देना आदि उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं।  इस अवसर पर  विद्यालय में आए अभिभावकों के साथ शिक्षिकाएं मुकेश रोहिला, मीनू शर्मा, कविता जांगड़ा ,पूजा अरोड़ा ,आशा ,रुचि गोयल, प्रमिला, हिमांशी, कृष्णा यादव  आदि उपस्थित रहीं।