सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बारे में अफवाह फैलाई, मुकदमा दर्ज


उत्तराखंड में आज सोशल मीडिया में प्रदेश के मुखिया के बारे में अफवाह फैलाई जा रही थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही देहरादून पुलिस को तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है। अफवाल वालों के खिलाफ मामले की जांच एसटीएफ करेगी। 


बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के बारे में कुछ झूठी अफवाह फैला दी।  प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। डीजी (लॉ एंड ऑर्डर)अशोक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।


ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।