विशाखापत्तनम गैस लीक को लेकर बुजुर्ग महिला ने पूछा सवाल, पुलिस ने किया केस दर्ज 


आंध्र प्रदेश में एक बुजुर्ग महिला को सोशल मीडिया पर विशाखापत्तनम गैस लीक मामले पर सवाल उठाना भारी पड़ गया। आंध्र प्रदेश सीआईडी पुलिस ने इस मामले में 60 वर्षीय महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। हाल ही में हुए स्टाइरिन गैस रिसाव हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग बीमार हो गए थे। 


सोशल मीडिया पर पोस्ट दर्ज करने के मामले में पुलिस को मालादी रघुनाथ नाम के शख्स की भूमिका की भी जांच कर रही है। सीआईडी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पी रंगानायकी नाम की महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) (वैमनस्य फैलाने वाला बयान) समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
इस संबंध में अतिरिक्त डीजीपी (सीआईडी) पीवी सुनील कुमार ने बताया कि महिला को नोटिस भेजकर पुलिस के समक्ष पेश होने को भी कहा गया है। बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर 20 सवाल पूछे थे। उन्होंने पूछा था कि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया और सरकार ने अभी तक बाकी स्टाइरिन गैस को वापस दक्षिण कोरिया क्यों नहीं भेजा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तो यह भी दावा किया है कि महिला टीडीपी पार्टी की समर्थक है।