कानपुर. जिले के कांशीराम अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती तीन साल की बच्ची का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वह योग के आसन व अनुलोम-विलोम करते हुए कोरोना को मात देने का संदेश दे रही है। ये नन्ही बच्ची कोरोना मरीजों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। बच्ची के पिता पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। वह भीअस्पताल में भर्ती हैं।
दरअसल, रायपुरवा थाने में तैनात सिपाही अनवरगंज थाने के अवासीय परिसर में पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ रहता है। सिपाही की हॉटस्पॉट एरिया में लगाई गई थी। 27 अप्रैल को वह संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सिपाही को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिपाही के परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया तो पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं तीन साल की बच्ची संक्रमित पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने पिता के साथ बच्ची को भी कांशीराम ट्रामा सेंटर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया।
अब बच्ची अपनी शरारती व बालपन की हरकतों से पूरे वार्ड का मनोरंजन करती है। इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ भी उसे बेहद प्यार देता है। संक्रमण को दूर करने के लिए डॉक्टर जो भी उसे बताते हैं, उसका वह अनुसरण करती है। हालांकि, रात के वक्त वो अपनी मां को याद करके पिता को परेशान होती है। शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सभी मरीजों को योग करने की सलाह दी गई है। अन्य मरीजों को योग करते देख बच्ची भी योगाभ्यास करना शुरू कर दिया है। योग करते हुए बच्ची के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है।