राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस महामारी अब विकराल रूप धारण करती जा रही है। अब यह वायरस दिल्ली के खान मार्केट के लोक नायक भवन में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय तक पहुंच गया है। ईडी मुख्यालय में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बिल्डिंग को सैनेटाइज करने के लिए रविवार तक के लिए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही इन कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली में कोविड-19 कुल मामले 26 हजार के पार
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,330 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल मामले बढ़कर 26,000 के पार हो गए। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 708 हो गई। अब तक के सर्वाधिक 1513 मामले तीन जून को सामने आए थे।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 708 और कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए हैं। हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि कुल 58 मौतें होने की जानकारी चार जून को आई जो कि चार मई और तीन जून के बीच हुईं थीं। इनमें से 25 मौतें तीन जून को हुईं। गुरुवार को कुल मामले 25,004 थे जिसमें 650 मौतें भी शामिल थीं। 1330 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए।
दिल्ली में लोगों के कोरोना संक्रमण मुक्त होने की दर घटी
दिल्ली में पिछले 10 दिन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, वहीं लोगों को संक्रमण मुक्त होने की दर घटकर चार जून को 39.58 प्रतिशत रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र (41,402) के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा (14,456) लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। अगर मृत्यु दर की बात करें तो दिल्ली (650) इस लिहाज से महाराष्ट्र (2,710) और गुजरात (1,155) के बाद देश में तीसरे स्थान पर आती है। पिछले दो सप्ताह में यह पहली बार है जब संक्रमण मुक्त होने की दर 40 प्रतिशत से कम हुई है।