लॉकडाउन 5.0 के पहले दिन सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी पहुंची 50000 के पार


Gold-Silver Price Today 1st june 2020: लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में सुबह 377 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी गई जो दोपहर तक घटकर 114 रुपये पर आ गई, जिसके बाद सोना 47043 रुपये पर आ गया।  शुक्रवार को यह 46929 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। वहीं चांदी में  सुबह 1575 रुपये प्रति किलोग्राम का जबरदस्त उछाल देखने को मिली और चांदी अब 50000 के पार पहुंच गई बाद में मांग कमजोर होने के कारण यह 895 रुपये तेजी के साथ 49330 रुपये पर आ गईइंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 1 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..


एक जून फाइनल रेट















































धातु1 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994704346929114
Gold 9954685546741114
Gold 9164309142987104
Gold 750352823519785
Gold 585275202745367
Silver 99949330 Rs/Kg48435 Rs/Kg

895 Rs/Kg


 



22 कैरेट और 23 कैरेट सोने का ताजा भाव


आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47306 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 46855 पर आ गया। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 46855 रुपये पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 104 रुपये बढ़कर 43091 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।


एक जून सुबह का रेट















































धातु1 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994730646929377
Gold 9954711746741376
Gold 9164333242987345
Gold 7503548035197283
Gold 5852764727453194
Silver 99950010 Rs/Kg48435 Rs/Kg

1575 Rs/Kg