मप्र: अनलॉक-1 का तीसरा दिन

कोरोना अपडेट्स



  • सागर: जिले में आज 8 नए मरीज मिले। इसके साथ कोरोना संक्रमित की संख्या 196 पर पहुंच गई। जबकि एक मरीज की मौत हुई है। अब तक 10 लोग संक्रमण से जान गवां चुके हैं। कुल 95 स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। 4 को सागर से बाहर रैफर किया गया है। जिले में 88 एक्टिव केस हैं।

  • श्योपुर: शहर में एक गर्भवती महिला समेत 5 लोग कोरोना संकमित पाए गए। इनमें से कुछ कोरोना से मृत हुए व्यक्ति के संपर्क में भी आए थे। जिले में कुल 18 पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 13 एक्टिव केस हैं। एक की मौत हुई है। जबकि 4 बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

  • विदिशा: जिले में 2 नए केस मिले। इनमें एक गंजबासौदा तहसील के वार्ड 21 का रहने वाला है, दूसरा कुरवाई के वार्ड 8 का 20 वर्षीय युवक है। संक्रमितों की संख्या 12 हो गई। 2 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

  • छिंदवाड़ा: सौंसर तहसील के पीपला नारायनवार नगर में एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई। जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हो गई।


  • अब तक 8 हजार 420 संक्रमित: इंदौर में 3570, भोपाल में 1531, उज्जैन में 692, बुरहानपुर में 304, खंडवा में 251, जबलपुर में 251, नीमच में 230, सागर में 189, खरगोन में 156, ग्वालियर में 139, धार में 125, देवास में 103, मुरैना में 93, मंदसौर में 92, रायसेन में 68, भिंड में 57, बड़वानी में 53, होशंगाबाद और रतलाम में 37-37, रीवा में 35, बैतूल में 28, विदिशा और छतरपुर में 29-29, दमोह मे 26, डिण्डोरी और सतना में 21-21, पन्ना में 20, अनूपपुर में 18, सीधी में 17, छिदंवाड़ा और श्योपुर में 14-14, राजगढ़, आगर मालवा और झाबुआ में 13-13, शहडोल, नरसिंहपुर और अशोकनगर में 12-12, सिंगरौली, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी और सीहोर में 11-11, शाजापुर में 9, बालाघाट और उमरिया में 7-7, मंडला में 4, अलीराजपुर-हरदा-गुना में 3-3, सिवनी में 2 और कटनी में 1 मरीज मिला।



    • 364 मरीजों की मौत: इंदौर में 138, भोपाल में 60, उज्जैन में 58, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 13, जबलपुर में 10, नीमच में 4, सागर में 9, खरगौन में 11, धार में 3, ग्वालियर में 2, देवास में 9, मंदसौर में 8, मुरैना में 1, रायसेन में 3, बडवानी में 1, होशंगाबाद में 3, रतलाम में 1, सतना में 5, दमोह में 3, सीधी में 2, आगर मालवा, झाबुआ, अशोक नगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया,राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 जून की रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)

    •