राज्य में 8420 केस, 364 की मौत; 2 दिन में ही सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, बाजारों में भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ा

              मप्र: अनलॉक-1 का तीसरा दिन   



भोपाल. लॉकडाउन फेज-5 में हुए अनलॉक की जो तस्वीरे सामने आ रही हैं वे हैरान करने वाली हैं। बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के साथ सुरक्षा की जमकर अनदेखी की जा रही है। लोगों में ना अपनी जान की चिंता है, ना दूसरों की। पूरे प्रदेश में यही हालात हैं। जबकि राज्य सरकार जून-जुलाई में कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे ज्यादा होने की आशंका जता चुकी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 137 नए मरीज मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8420 हो गई। 6 लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई। मरने वालों को आंकड़ा 364 हो गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक 1.0 में दुकानें खुलने पर सावधानी रखने के निर्देश दिए। कहा- बाजार खुलने पर आवाजाही बढ़ेगी। सभी कलेक्टर केंद्र की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराएं। सीएम ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि दुकानदार, नागरिक और नगर निगम समेत संबंधित सरकारी विभाग विशेष ध्यान रखें। सार्वजनिक क्षेत्रों में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है। सभी दुकानों में हैंड सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। 


ग्वालियर में 27 पॉजिटिव मिले, एक ही परिवार के 21 सदस्य संक्रमित
आवाजाही को लेकर सारे प्रतिबंध हटने के साथ काेरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक से इजाफा होना शुरू हो गया है। मंगलवार को अंचल में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 37 मरीज मिले। इनमें से 27 ग्वालियर के हैं। श्योपुर में 5, भिंड में 3 और मुरैना में 2 पाॅजिटिव मिले। सबसे ज्यादा मरीज अब ग्वालियर के बंशीपुरा और हाथीखाना क्षेत्र में मिले हैं। इनमें से 21 मरीज एक ही परिवार के हैं। इनमें इंद्रजीत दूध बेचने का काम करता है। अब यहां संक्रमितों की संख्या 185 हो गई। इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। 80 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। नीमच जिले में भी 24 नए पॉजिटिव मिले। एक वनकर्मी की भीलवाड़ा में मौत हो गई। सागर में 9 मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई है। खरगोन में 3 नए संक्रमित मिले हैं। जबलपुर और देवास में 6-6 और उज्जैन में 2 नए मरीज मिले हैं।


भोपाल: सभी दुकानें अब रात 8:30 बजे तक खोल सकेंगे
भोपाल जिला प्रशासन ने शहर के बाजारों में दुकानें खुली रखने के समय में डेढ़ घंटे और बढ़ा दिए हैं। पहले इन्हें शाम 7 बजे तक बंद करने का आदेश था। अब रात 8:30 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। मेडिकल स्टोर्स पहले की तरह रात 10:30 तक खोले जाएंगे। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि धारा 144 के तहत यह आदेश इसलिए जारी किया गया ताकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो सके। रात 8:30 बजे दुकान बंद करके आधे घंटे के भीतर दुकानदारों को घर पहुंचना होगा। धारा 144 के तहत पहले से जारी आदेश की अन्य सभी बंदिशें जारी रहेंगी।


रेलवे: स्पेशल ट्रेनों में 30 जून से तत्काल टिकट की भी बुकिंग
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट देने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 30 जून से होगी। हालांकि हर रेल मंडल की चुनिंदा अधिकतम 5 ट्रेनों के लिए ही तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट बनवाया जा सकेगा। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य ट्रेनों की तरह ही यात्रियों को 24 घंटे पहले तत्काल टिकट मिल सकेगा। अभी स्पेशल ट्रेनें भले ही शुरू हो गई हों, पर कोई व्यक्ति अचानक यात्रा करना चाहे, तो सामान्य टिकट न मिलने पर वह यात्रा नहीं कर सकता।