संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

पथरी क्षेत्र के गांव आदर्श टिहरी नगर में एक 25 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों को युवक का शव कमरे के पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस के अनुसार पथरी के आदर्श टिहरी नगर गांव निवासी युवक विवेक 25 वर्ष पुत्र कमल की किसी बात को लेकर परिजनों के साथ अनबन चल रही थी। शुक्रवार को युवक बिना खाना खाये ही अपने कमरे में सो गया। सुबह जब परिजन उसे उठाने पहुंचे तो युवक का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने युवक का शव नीचे उतारने के बाद पंचनामा भर जिलाअस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस को मौके पर कोई सोसाइट नोट नहीं मिला है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है