: संक्रमण में बड़े राज्यों की टक्कर में उत्तराखंड, 19वां सबसे संक्रमित राज्य


छोटे राज्यों की श्रेणी में आने वाला उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में बड़े राज्यों की टक्कर में पहुंच गया है। देश के सभी छोटे राज्यों को पछाड़ते हुए कोरोना मरीजों के 929 मामलों के साथ प्रदेश 19वां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है। 


पड़ोसी हिमाचल ने लॉकडाउन-4 में आई कुछ दिनों की तेजी के बावजूद 333 कोरोना पॉजीटिव पर मिल पाए हैं। इसके उलट उत्तराखंड एक हजार मरीजों की संख्या को छूने वाला राज्य बनने जा रहा है।


इस सूची में हमारा प्रदेश झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल व चंडीगढ़, अरूणाचल आदि राज्यों को पछाड़ चुका है। कोविड-19 मामलों में निगरानी कर रही इंडियन रिसर्च सेंटर की डॉ. आस्था कांत के अनुसार प्रवासियों के लौटने के साथ हर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।


उत्तराखंड के मामले में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। अच्छी बात यह है कि अब तक स्थानीय स्तर पर संक्रमण की ज्यादा घटनाएं सामने नहीं आई हैं।


उत्तराखंड से आगे केरल का नंबर 
केरल कोरोना संक्रमण का हमला झेलने वाला देश के सबसे शुरूआती राज्यों में शामिल था। एक समय लगातार केरल में मामले बढ़ते ही जा रहे थे। पर केरल में कोरोना संक्रमण को काफी बेहतरीन तरीके से काबू कर लिया गया है।


कोरोना संक्रमित प्रदेशों की सूची में उत्तराखंड से आगे केरल का नंबर (18वां) आता है। जहां अब तक केवल 1270 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिसमें से 590 ठीक हो चुके हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। यह उत्तराखंड के लिए भी एक सीख लेने वाला राज्य बन सकता है।